कन्नौज से बहुआयामी समाचार पत्र के लिए वाइस ब्यूरो चीफ अखिलेश राजपूत की रिपोर्ट
कन्नौज।आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कन्नौज में धरना प्रदर्शन कर यूरिया खाद की क़िल्लत को देखते हुए। किसानों की समस्या को लेकर जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा और माँग की कि किसानों की समस्याओं का निस्तारण किया जाए ।

आज छिबरामऊ के पूर्व विधायक अरविन्द सिंह यादव जी ने कन्नौज जिला अधिकारी को ज्ञापन सौपा? किसानो की समस्या को लेकर पूर्व विधायक अरविंद यादव ने कहा कि इस समय जिले में खाद को लेकर किसानों को बहुत किल्लत का सामना करना पड़ रहा है? गत वर्ष भी यह हालत थी। जब जिलाधिकारी से हमने कहा तब उन्होंने कहा कि छः बोरी खाद मिल रही है। सपा विधायक ने कहा ये किसानों तक नहीं पहुंच रही है।

उत्तर प्रदेश की सरकार ने वादा किया था कि किसानों की समस्या हल करेंगे लेकिन वर्तमान सरकार धोखा दे रही है। किसानों का आलू भी फेंका जा रहा है। जब किसानों को बुवाई करने के लिए खाद लेने जा रहे हैं। तब समिति पर लाठी खा रहे जिला अध्यक्ष कलीम खान ने कहा खाद अगर सही समय से नहीं मिलेगी। तो हम लोग जिला अधिकारी कार्यालय पर घिराव करेंगे जब तक किसानों की समस्या हल नहीं होगी। हम किसानों की हित की लड़ाई लड़ते रहेंगे।

समाजवादी पार्टी किसानों भाईयों के लिए खड़ी है। इस मौके पर पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे ,जयकुमार तिवारी, इंजीनियर अनिल पाल, हबीब हसन ,राजेंद्र सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख नेम सिंह यादव, जिला महासचिव सुषमा, आकाश साथ ही कुक्कू चौहान नजीब खान रजनीकांत अंकुर सिंह आदिल परवेज अर्पित शुक्ला अमन खान राजू यादव आदि समाजवादी उपस्थित रहें।