जनपद मुजफ्फरनगर कस्बा बुढ़ाना में नाला निर्माण कार्य चल रहा था उसके बाद नाले में पानी की जगहें कूड़े के ढेर नजर आ रहे हैं।
कस्बे के लोगों का कहना है जब नाले छोटे थे तब इतना कूड़ा नहीं होता था पर जब से नाला निर्माण हुआ है तभी से नाले में पानी रुकना वह कूड़े का जमाव हो गया है जिस से मच्छर उत्पन हो रहे हैं और बरसात से बीमारी का कारण बन रहा है।
MD News बहुआयामी सामाचार चैनल जिला ब्यूरो प्रमुख
रोहित जैन बुढ़ाना मुजफ्फरनगर