विदेश में लोगों को वीआईपी नौकरी का झांसा देकर अपने जाल में फसाते हैं ठग

बाराबंकी जैदपुर विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले ठगो पर सख्त कार्रवाई न होने से जनपद में ऐसे एजन्टो के हौसले बुलंद है नतीजा यह है कि एजन्टो को लाखों रुपए देकर विदेश में नौकरी करने वालों को विदेश में जाकर अपने साथ हुई ठगी का एहसास करते हैं और अपने वतन बेरंग वापस आने के बाद जब शिकायत करते हैं तो एजेंट मारपीट पर उतारू हो जाते हैं एजन्टो की ऊंची पहुंच और पावर के कारण पुलिस भी मामले को ठंडे बस्ते में डाल देती है बताते जिले की विदेश भेजने के लिए शहर से गांव गांव तक एजन्टो की  सक्रिय टीम हैं भोले भाले ग्रामीणों को अच्छी सैलरी का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं कई बार इनका शिकार पढ़े-लिखे लोग भी बन जाते हैं पीड़ित जब शिकायत करता है तब उसकी शिकायत को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है
ऐसा ही मामला एजेंट मोहम्मद सैयद अपने पुत्र मोहम्मद समीर के साथ मिलकर जैतपुर थाना क्षेत्र के एक युवक को विदेश भेजने के नाम पर करीब डेढ़ लाख रुपए की धोखाधड़ी कर ली जैदपुर थाना क्षेत्र गांव इन्धोलिया निवासी शिव शंकर वर्मा पुत्र जगन्नाथ वर्मा को एजेंट मोहम्मद समीर ने ड्राइवर की नौकरी पर सऊदी अरब देश भेजा लेकिन वहां ड्राइवर के नौकरी के बजाय मजदूरी करना पड़ा मजदूरी न करने पर कमरे में बंधक बनाकर पिटाई की गई विदेश से लौट के बाद पीड़ित ने थाना जैदपुर में शिकायत की इंटरमीडिएट पास रोजगार की तलाश कर रहे पीड़ित शिव शंकर को थाना क्षेत्र के ग्राम टडपुरवा निवासी एक दूध बेचने वाले नियाल राजा पुत्र सिराज ने बताया कि कस्बा जैदपुर के मोहल्ला वसी नगर निवासी मोहम्मद सय्यद जिनकी सऊदी अरब में अच्छी पकड़ है जो विदेश में अच्छी नौकरी लगवा देते हैं दूध विक्रेता के झांसे में आकर एजेंट मोहम्मद सैय्यद व उसके पुत्र मोहम्मद समीर को ऑनलाइन ₹50000 24 जुलाई को ₹30000 इससे पूर्व 8 जुलाई को ₹10000 व 11 जुलाई को ₹20000 ऑनलाइन तथा ₹40000 नगद 26 जुलाई को दम्माम ड्राइवरी के लिए भेजा लेकिन वहां ड्राइवरी के बजाय बोझा ढोने को कहा गया तो इंकार करने पर एक महिला कर्मी द्वारा कमरे में बंद कर भूखा प्यासा रखा गया पीड़ित के परिजनों ने जब एजेंट मोहम्मद सय्यद से शिकायत की तो एजेंट मोहम्मद सय्यद ने कहा कि 75000 और दे दो 75000 देने के बाद भी एक सप्ताह तक वापस नहीं बुलाया गया विदेश  सऊदी अरब में रह रहे गांव के निजामुद्दीन से 50 रियाल लेकर वापस घर आया पीड़ित व्यक्ति पीड़ित व्यक्ति को ठगी होने पर पीड़ित व्यक्ति ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस तथा अफसर को देते हुए मामले की जांच कार्यवाही की मांग की है पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

रिपोर्टर तेज बहादुर शर्मा के। साथ रामानंद सागर की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *