
रिपोर्टर प्रदीप पाण्डेय बदायूं
बदायूं, रिजर्व पुलिस लाइन जनपद बदायूँ के परेड ग्राउण्ड में द्वितीय अन्तर जनपदीय कबड्डी कलस्टर (महिला/पुरुष), कबड्डी, जिमनास्टिक, फेसिंग, खोखो प्रतियोगिता

वर्ष – 2025 के तीसरे व अन्तिम दिन मुख्य अतिथि डॉ0 बृजेश कुमार सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ द्वारा प्रतियोगिता का समापन किया गया।

प्रतियोगिता में बरेली जोन के कुल 09 जनपदों (बरेली, बदायूँ, शाहजहाँपुर, पीलीभीत, सम्भल, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, बिजनौर) की टीमों के लगभग 180 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।