बरसात होने के बावजूद किसान पंचायत में उमड़ा जन सैलाब प्रशासन झुका शुरू की कार्यवाही 25/08/2025 भाकियू लोकतांत्रिक संगठन के बैनर तले बाराबंकी जिले के कुर्सी रोड उमरा चौकी के पास रेट नदी प्रदूषण अवैध कब्जा सहित किसानों की कई समस्याओं को लेकर संगठन के प्रदेश सचिव शिवम तिवारी के नेतृत्व में 72 दिन से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना पर अधिकारियों द्वारा समस्याओं का निस्तारण न किए जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बाराबंकी प्रशासन को चेतावनी देते हुए किसान पंचायत का ऐलान किया था आज 73वें दिन प्रस्तावित किसान पंचायत आयोजित की गई पूरे दिन बरसात होने के बावजूद किसान पंचायत में हजारों की संख्या में

किसान साथी माताएं बहने उपस्थिति रही*किसान पंचायत में समय से अधिकारियों के ना आने पर किसानों ने हाईवे जाम करने को किया कूच*उप जिलाधिकारी महोदय न्यायिक उपजिलाधिकार महोदय वन विभाग प्रदूषण विभाग सहित समस्या संबंधित कई विभाग के अधिकारी क्षेत्राधिकार महोदय कुर्सी थाना प्रभारी निरीक्षक महोदय पंचायत में पहुंचे *कार्यवाही करते हुए सलाटर हाऊस नाले के पानी का सैंपल लिया एवं उक्त नाले को जांच तक जेसीबी से बंद कराया अवैध कब्जा जमीनों में टीम गठित की 5 दिनों में अवैध कब्जा हटवाए जाने का आश्वासन दिया अन्य समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया*अधिकारियों के तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने पर कुच को रोक कर जब तक समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता तब तक धरना चलता रहेगा*

किसान पंचायत में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष अमर सिंह लोधी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजाराम लोधी राष्ट्रीय महासचिव विनित सिंह युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश अवस्थी दद्दू प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र लोधी एवं भद्रपाल राजपूत युवा प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक यादव रिशु एवं सत्येंद्र यादव,युवा प्रदेश सचिव विकास यादव, मंडल सचिव डॉक्टर एन के राय एवं पवन यादव जिला मीडिया प्रभारी अमरेन्द्र सिंह, दुर्गादीन लोधी, अनमोल तिवारी, समर यादव, ज़िला प्रभारी अशोक मौर्य, सर्वेश रावत, अतुल मौर्य, लक्ष्मी नारायण लोधी, मै जिला अध्यक्ष लखनऊ अतुल कुमार, युवा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह अमित अर्जुन सिंह, धर्मेंद्र, बीके, अमित लोधी, भीमसेन प्रधान, विजय, रामपति, शिवपाल गौतम, दिनेश रावत, संतोष तिवारी, संतोष दिक्षित, अनूप तिवारी सही तमाम पदाधिकारी एवं महिला पदाधिकारी सहित हजारों की संख्या में माताएं बहने उपस्थिति रही।

रिपोर्टर मो शाबान ब्यौरो चीफ लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *