
*एम डी न्यूज़ से संवाददाता जगजीवन राम थाना प्रभारी सफदरगंज*
आपको बता दे खबर उत्तर प्रदेश जनपद बाराबंकी तहसील सिरौली गौसपुर थाना सफदरगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनौक प्रार्थी का नाम हरिश्चंद्र सन ऑफ सटकू जो ग्राम बनौक का मूल निवासी है प्रार्थी पेसे से मजदूर है वह रोजाना मजदूरी करने जाता है प्रार्थी मजदूरी करके अपने घर वापस आ रहा था समय शाम7:00 बजे तभी अचानक दो पहिया वाहन जोरदार टक्कर मार दिया प्रार्थी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है प्रार्थी हॉस्पिटल का चार्ज देने में असमर्थ है तथा दो पहिया वाहन लेकर फरार हो गए दो पहिया वाहन का नंबर UP41S 6411 है तथा मैं शासन प्रशासन से यही अग्रह करता हूं कि इस गरीब मजदूर की समस्या का समाधान किया जाए