50 हज़ार रूपये की आर्थिक मदद करन के बाद विधिक सहायता का दिया आश्वासन* गोरखपुर। 26अगस्त गगहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बड़गो-बरईपार निवासी मुश्ताक अली की पिछले दिनों भीड़ द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई थी एवं परिजनों का आरोप है कि मृतक के संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु का कारण थाना अध्यक्ष गगहा भी है।उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी साहब ने उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली को निर्देशित किया कि वह अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ मृतक के घर पर जाएं एवं उनकी मदद करें निर्देशानुसार ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन उत्तर प्रदेश का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में दिनांक 26 अगस्त 2025 को मृतक के घर बड़गों बरईपार पहुंचा, शौकत अली नें मृतक के परिजनों को संवेदना प्रकट करते हुए चेक के माध्यम से 50 हज़ार रूपये की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान किया और एक लीगल टीम का गठन किया गया।पार्टी के अधिवक्ता सिराज ख़ान एवं उनकी टीम इस मुक़दमे की पैरवी नि:शुल्क करेगी।साथ हि मीडिया से वार्ता करते हुए शौकत अली ने उत्तर प्रदेश सरकार पर भी हमला किया और कहा कि उत्तर प्रदेश में मुसलमानों की लिंचिंग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है मरहूम मुश्ताक अली भी उसी का हिस्सा बने हैं इसमें सरकार की नाकामी है और थाना अध्यक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसे बर्खास्त किया जाना चाहिए।मृतक की बेटी शहनाज़ बानो एवं पत्नी से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारी पार्टी सभी मजलूम के साथ है और इस इन्साफ की लड़ाई में हर तरीके से आपके साथ है।प्रतिनिधि मंडल के सदस्य के रूप में जनाब शौकत अली(अध्यक्ष AIMIM उत्तर प्रदेश),मुन्ना अंसारी (पूर्वांचल उपाध्यक्ष AIMIM उत्तर प्रदेश),सरवर खान (जिलाध्यक्ष मोहम्मद अहमदुल्लाह(जिलाध्यक्ष AIMIM गोरखपुर),मोहम्मद कैश अंसारी( नगर अध्यक्ष AIMIM गोरखपुर),सहमद अली (पूर्वांचल सचिव AIMIM उत्तर प्रदेश),क़ारी ग़ुलाम जिलानी (मीडिया प्रभारी AIMIM गोरखपुर),शमीम खान(महासचिव AIMIM गोरखपुर),रियाज़ खान( महासचिव AIMIM गोरखपुर),अब्दुल अज़ीज़,रहमत अली, व अन्य कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।


