*निघासन में मनीषा हत्याकांड के विरोध में कैंडल मार्च, सरकार को चेतावनी*

हरियाणा में हुई मनीषा हत्याकांड की घटना को लेकर आज निघासन विधानसभा क्षेत्र में आक्रोश देखने को मिला। निघासन ब्लॉक से निघासन चौराहे तक कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें भीम आर्मी और आज़ाद समाज पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए कैंडल मार्च के दौरान उपस्थित लोगों ने मोमबत्तियाँ जलाकर मृतक को श्रद्धांजलि दी और सरकार से मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि महिलाओं के खिलाफ ऐसी घटनाओं पर सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा मार्च में प्रमुख रूप से शामिल रहे सिद्धार्थ भारती जिला प्रभारी, आज़ाद समाज पार्टी, लखीमपुर खीरी दीपक जाटव जिला महासचिव, भीम आर्मी, लखीमपुर खीरी जितेंद्र भार्गव विधानसभा अध्यक्ष, निघासन खीरी मुकेश कुमार गौतम युवा विंग जिला अध्यक्ष, लखीमपुर खीरी दिनेश जाटव विधानसभा संयोजक, निघासन खीरी इसके अलावा राजेश कुमार गौतम, अनिल कुमार गौतम, कौशल अम्बेडकर, सूरज जाटव, अमृत जाटव, विनोद गौतम, कृष्णा गौतम समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
*रिपोर्टर अनिल कुमार निघासन लखीमपुर खीरी*