इकलाक खान रिपोर्टर
बाराबंकी के तहसील फतेहपुर में आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया उपजलिधिकारी एवं प्रभारी नगर पंचायत फतेहपुर अध्यक्ष कार्तिकय सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। नगर पंचायत की टीम ने शक्ति धाम महादेव तालाब के पास से आठ आवारा पशुओं को पकड़ा सफाई नायक आफताब आलम और विमल की देखरेख में इन पशुओं को स्थानीय गौशालाओ में सुरक्षित पहुंचाया गया एसडीएम ने स्पट किया है। यह अभी शासन के निर्देशों के अनुसार चलाए जा रहा है उन्होंने कहा कि नगर के सभी आवारा पशुओं को गौशालाओ में भेजने तक का अभियान जारी रहेगा आवारा पशुओं के कारण सड़कों पर होने वाली हादसे में कई लोगों की जान जा चुकी है नगर पंचायत प्रशासन ने नागरिकको से आग्रह किया है कि वह पशुओं को सड़कों पर ना छोड़े साथ ही उनसे आवारा पशुओं को गौशलाओ तक पहुंचने में सहयोग करने की अपील की गई
