Breaking news संवाददाता एम डी न्यूज़ जनपद रामपुर———– सहायक ब्यूरो चीफ रफी उल्ला खान की स्पेशल रिपोर्ट

विद्युत विभाग में ट्रांसफर आदेश की अनदेखी पर भड़का संविदा- निविदा कर्मचारी संघनौ माह बाद भी पद पर जमे बाबू, संघ ने कहा– सरकारी कर्मचारियों पर नियम क्यों नहीं लागू?रामपुर। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ शाखा रामपुर के जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि विभागीय अधिकारियों द्वारा ट्रांसफर आदेशों की खुलेआम अवहेलना की जा रही है। उन्होंने बताया कि विभाग के डिवीज़न प्रथम में तैनात बाबू श्री महेन्द्र सिंह का तबादला 2 दिसंबर 2024 को डिवीजन प्रथम से डिवीजन द्वितीय में कर दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद आज तक उन्हें डिवीजन प्रथम से रिलीव नहीं किया गया।राजकुमार यादव का कहना है कि यह न केवल अधीक्षण अभियंता के आदेश की अनदेखी है बल्कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों की भी अवमानना है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर नियम-कानून सिर्फ निविदा और संविदा कर्मचारियों पर ही क्यों लागू किए जाते हैं, सरकारी कर्मचारियों को उन नियमों से छूट क्यों दी जाती है।उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विभागीय स्तर पर मनमानी और पक्षपात का वातावरण है, जिसके कारण कार्यसंस्कृति प्रभावित हो रही है। संविदा कर्मचारियों पर छोटी-सी गलती पर सख्त कार्रवाई की जाती है, जबकि स्थायी कर्मचारी आदेशों की अवहेलना करने के बावजूद सुरक्षित रहते हैं।प्रेसनोट जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ शाखा रामपुर, श्री राजकुमार यादव द्वारा प्रेस को जारी किया गया है। उन्होंने इस बयान के साथ महेन्द्र सिंह के ट्रांसफर आदेश की कॉपी भी उपलब्ध कराई है और स्पष्ट किया है कि इस तथ्य को किसी भी स्तर पर छिपाया नहीं जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *