आलोक मालपाणी
ब्यूरो प्रमुख बरेली जोन
सहसवान/बदायूं : क्षेत्र में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में विभिन्न मोहल्लों में बप्पा को विराजमान करने के साथ प्रातः विधिवद हवन पूजन किया गया तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया । उसके बाद बप्पा के सायंकाल के समय भ्रमण की तैयारी जोर शोर से की गई । इस दौरान श्रद्धालु भगवान गणेश की भक्ति में लीन नजर आए। बुधवार को करीब 7 बजे यात्रा में विभिन्न जगहों की झांकियां एकत्र होकर ढोल बाजों के साथ जहांगीराबाद चौराहे से प्रारंभ हुई। शोभायात्रा में श्रद्धालु बाजे और ढोल की थाप पर झूमते रहे। नगर में गणपति वप्पा मोरिया के जयघोषों से गूंज उठा। शोभायात्रा में महिला और बच्चे भी गणेशजी की महिमा का गुणगान करते दिखाई पड़े। यात्रा के दौरान राहगीरों व भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। जगह-जगह यात्रा का स्वागत फूल बरसा कर किया गया। शोभायात्रा मोहल्ला नयागंज, नवादा, कोतवाली, बाजार विल्सनगंज, पठानटोला, तहसील होती हुई अपने अपने स्थानों को वापस लौट गई । यात्रा में हाथ सज्जा की झांकियां जैसे शंकर पार्वती,राधा कृष्ण, जय मां काली रोडशो, राम सीता परिवार, शिव परिवार, बानर सेना के साथ हनुमान जी रोड शो व गणेश जी की प्रतिमाओं के साथ कई डीजे भी शामिल थे । शोभा यात्रा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ नगर में जोर शोर के साथ निकाली गई व सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा ।




