जनपद उमरिया ब्रेकिंग न्यूज
अनूप निषाद ब्यूरो रिपोर्ट
एम डी न्यूज बहुयामी समाचार
अनुविभागीय अधिकारी पाली अंबिकेश प्रताप सिंह ने गत दिवस 26 पेटी अवैध मदिरा जप्त करते हुए वाहन को पुलिस के सुपुर्द किया था , इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला कायम कर लिया है। जानकारी अनुसार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग पाली द्वारा आवेदन पत्र थाना लाकर पेश किया जो आवेदन पत्र की मजमून से आरोपी शिवकुमार तिवारी पिता रोहणी प्रसाद तिवारी निवासी पाली थाना पाली द्वारा बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 15 ए 8444 से 26 पेटी में 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब 175.68 बल्क लीटर तथा 06 पेटी पावर 10000 कंपनी की बियर कुल 72.00 लीटर कुल कीमती करीबन 1,80,000 लाख रूपये तथा बोलेरा वाहन पुरानी इस्तेमाली कीमत लगभग 6 लाख रुपए से परिवहन करने का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का घटित पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
विदित हो कि एसडीएम पाली अम्बिकेश प्रताप सिंह कार्यालय से निवास स्थान की ओर जा रहे थे रास्ते में स्वागत गेट मलियागुड़ा के पास एक बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 15 ए 8444 जिसमें काली रंग की फिल्म लगी / चढी थी । संदेहास्पद होने के कारण बोलेरो को रोका गया एवं वाहन चालक से नाम पूछने पर अपना नाम शिवकुमार तिवारी पिता रोहणी प्रसाद तिवारी बताया। बोलेरो वाहन को चेक करने पर बोलेरो के अंदर 26 नग कार्टून मिलने पर चालक से उक्त वाहन में लोड शराब के बारे में पूछताछ की गई एवं परिवहन संबधी दस्तावेज मांगे गये। वाहन चालक द्वारा मौके पर कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये गये। उक्त बोलेरो में कुल 26 पेटी शराब लोडकर पाली की ओर ले जाना पाया गया। मौके पर उक्त कार्यवाही का मौका पंचनामा तैयार किया गया। बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 15ए 8444 एवं आरोपी शिवकुमार तिवारी पिता रोहणी प्रसाद तिवारी का अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन भेजा गया।


