इकलाक खान रिपोर्टर
फतेहपुर बाराबंकी अधिवक्ताओं की आम सभा की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए कलम बंद हड़ताल को स्थगित कर दिया गया। बार संघ के अधिवक्ताओं ने तय किया है कि न्यायालय में न्याय कार्य से वह अभी भी विरत रहेंगे लेकिन तहसील में अन्य कार्य पूर्ण की भाति किऐ जायेगे वही धरना प्रदर्शन भी आप समाप्त कर दिया गया है गौरतलब है कि गत 22 जुलाई को एसडीएम न्यायालय में सुनवाई के दौरान अधिवक्ता और एसडीएम के बीच एक ही नोक झोक हो गई थी इसके विरोध में अभिव्यता 13 अगस्त को कलमबंद हडतल पर चले गए थे और एसडीएम न्यायालय के सामने धरना प्रदर्शन भी शुरू कर दिया था बुधवार को सभागार में आयोजित आम सभा की बैठक में निर्णय लिया गया है की हड़ताल में दिल दी जाएगी बर संग अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मौर्य ने कहा कि उपनिबंधक कार्यालय में रजिस्ट्री की प्रक्रिया फिर से शुरू कराई जाएगी हालांकि सभी अभियंता न्यायालयों में काय पर प्रवनत विरात रहेंगे लेकिन तहसील में होने वाली अन्य कार्य
सामान्य रूप से किए जाएंगे बैठक में वेस्ट अधिवक्ता रामलाल वर्मा सजीवन नारायण तिवारी हरी नाम श्रवण कुमार प्रदीप निगम ओम प्रकाश यादव गणेश शंकर कहीं अधिवक्ता उपस्थित रहे
