मोहम्मद सलमान
वॉइस ब्यूरो चीफ बाराबंकी (एम डी न्यूज)

मोहम्मद, बाराबंकी।बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक सड़क हादसा हुआ। कोल्ड स्टोरेज के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए।

पहली मोटरसाइकिल UP 41 BM 7354 पर मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के गांव के सुनील कुमार और टपरा नहरवल गांव के खुशीराम सवार थे। दूसरी UP 41 A 1317 बाइक पर फतेहपुर के जरखा गांव के गौश मोहम्मद अपनी पत्नी आसमा खातून और तीन साल के बेटे आजान के साथ सवार थे।हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। गौश मोहम्मद की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बाकी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर में चल रहा है। अभी तक किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *