शाबान सिद्दीकी
फरधान खीरी।एसपी खीरी संकल्प शर्मा व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल मार्गदर्शन में एवं प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी ने थाना फरधान के नेतृत्व में 28 अगस्त 2025 को निखिल वर्मा उर्फ इक्का पुत्र प्रमोद कुमार निवासी ग्राम रुकुन्दीपुर थाना फरधान जनपद खीरी।को चोरी के 1,980 रूपये बरामद कर अमानिया चौराहा मोहम्मदी रोड के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी के आधार पर निखिल वर्मा उर्फ इक्का के विरूद्ध धारा 317(2) BNS की बढोत्तरी की गई है।गिरफ्तार अभियुक्त का चालान न्यायालय भेजा जा रहा है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम व0उ0नि0 कृष्ण कुमार , हे0का0 भूपेन्द्र मौर्य , का0 रिंकूपाल , का0 जितेन्द्र कुमार थाना फरधान जिला खीरी मौजूद रहे।