रिपोर्ट आकाश मिश्र
बहुआयामी समाचार
मितौली खीरी, 29अगस्त2025:
लखीमपुर खीरी जिले के अंतर्गत कोतवाली मितौली में कार्यरत थाना प्रभारी शिवा जी दुबे का विगत रात्रि 28.8.2025 (गुरुवार) को धौरहरा के लिए स्थानांतरण किया गया। आपको बता दें कि विगत रात्रि को पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी संकल्प शर्मा ने कई पुलिस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले। उसी के क्रम में मितौली कोतवाली में कार्यरत कोतवाली प्रभारी शिवाजी दुबे को कोतवाली धौरहरा के लिए स्थानांतरित किया गया था जिनको आज दिनांक 29.8.2025 (शुक्रवार) को विदाई दी गई तथा नवागंतुक थाना प्रभारी रवींद्र सोनकर का स्वागत किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी मितौली जितेंद्र सिंह परिहार व नवागन्तुक थाना प्रभारी रविन्द्र सोनकर सहित कोतवाली का स्टाफ व मीडिया कर्मी मौजूद रहे।