संवाददाता अर्पित कुमार त्रिवेदी
हरगांव पुलिस ने एक वारंटी/हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय के किया सुपुर्द हरगांव सीतापुर — पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा वांछित/वारण्टियों की शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गए निर्देश के क्रम में सम्बन्धित क्षेत्राधिकारियों के निकट पर्यवेक्षण में थाना हरगांव,लहरपुर,सकरन, थानगांव की पुलिस टीमों ने न्यायालय में प्रचलित वाद/थाने पर पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित निम्न विवरण अनुसार कुल दस वांछित/वारण्टियों को गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय के सुपुर्द कर दिया। थाना हरगांव पुलिस टीम द्वारा एऩसीआर न. 231/2004 धारा 323 /504/506भादवि में वारंटी साधू सिंह उर्फ प्रताप सिंह पुत्र चन्दन सिंह निवासी हरीरामपुर थाना हरगांव को गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया। *उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार वारंटी थाना हरगांव का हिस्ट्री शीटर अपराधी नं.853 ए भी है जिसके विरुद्ध पूर्व में लूट/हत्या जैसे गंभीर अपराधों में कई अभियोग पंजीकृत हैं।हरगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय के सुपुर्द कर दिया।
