ब्रेकिंग न्यूज़ गोला रोड का न्यू लाइफ केयर हॉस्पिटल सील बच्चेदानी कांड में FIR दर्ज लखीमपुर में गोला रोड स्थित न्यू लाइफ हॉस्पिटल पर प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है एक महिला के प्रसव के दौरान डॉक्टर द्वारा शिशु जन्म के साथ महिला के बच्चेदानी को निकाल देने की घटना ने जिले को हिला कर रख दिया है परिवार जनों ने जब इसकी शिकायत डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल से की तो मामले को गंभीरता से लिया और कार्यवाही शुरू हुई निरीक्षण में अस्पताल बंद और बिना पंजीकरण के पाया गया
