*राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राजकीय सम्प्रेक्षण गृह नही, बल्कि अनुशासन,एकता और आत्मविश्वास का प्रतीक है-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
*शिवम द्विवेदी एम डी न्यूज़ प्रयागराज न्यायमूर्ति अजय भनोट, उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के निर्देशानुसार व जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज संजीव कुमार के निर्देशन में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राजकीय सम्प्रेक्षण गृह, किशोर , प्रयागराज में एक विशेष खेल-कूद कार्यक्रम दिनेश कुमार गौतम, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया। जिसमें प्रथम बार बाल गृह में आवासित किशोरों को किसी अन्य संस्थान के किशारों के साथ खेलने का अवसर प्राप्त हुआ। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर अग्रसेन इंटर कालेज के क्रीडा प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह द्वारा प्रशिक्षित छात्र एवं राजकीय सम्प्रेक्षण गृह की क्रीडा प्रशिक्षक अंकिता सिंह द्वारा प्रशिक्षित बाल अपचारियों के बीच अयोजित बालीबाल प्रतियोगिता में अग्रसेन इंटर कालेज विजेता रहा लेकिन सम्प्रेक्षण गृह के किशोर खिलाडियों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मात्र 2 अंको (25:23) से मुकाबला गंवाया। दिनेश कुमार गौतम, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज ने अपने संबोधन में बताया कि आज के इस आयोजन ने साबित कर दिया है कि खेल केवल जीत-हार का नाम नही, बल्कि अनुशासन,एकता और आत्मविश्वास का प्रतीक है तथा दोनो संस्थानों के खिलाडियों ने जिस स्तर का खेल और टीम भावना का प्रदर्शन किया है, वह वाकई सराहनीय है। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित प्रधानाचार्य आद्य प्रसाद मिश्रा ने अपने संबोधन में इस शानदार आयोजन की भूरि-भूरि प्रंशसा की। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों से मेडल तथा ट्राफी पाकर सभी खिलाडी अत्यन्त प्रसन्न व उत्साहित थे। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार गौतम व जिला प्रोबशन अधिकारी सर्वजीत सिंह ने आगे भी इस प्रकार के आयोजन किये जाने की घोषणा की जिससे पूरा परिसर तालियों की गडगडाहट से गूंज उठा। इस अवसर पर प्रीतम चन्द्रा व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। यह जानकारी दिनेश कुमार गौतम, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज द्वारा प्रदान की गयी।





