चांदपुर
सलमान मलिक
“मिली जानकारी के अनुसार जनपद बिजनौर के चांदपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। चूना फैक्ट्री के पास अक वाहन और बाइक की सीधी टक्कर में 32 वर्षीय काशिफ उर्फ शानू निवासी ग्राम मिर्जापुर बेला की मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथी मोहम्मद कैफ पुत्र अय्यूब निवासी मिर्जापुर बेला को गंभीर चोटों के कारण हायर सेंटर रेफर किया गया। गांव निवासी तीसरे युवक को मामूली चोटें आई बताई जा रही ह
“तीनों युवक नूरपुर के एक जैकेट कारखाने में काम करते थे। वे बाइक से नूरपुर से चांदपुर लौट रहे थे। बताया जा रहा ह की पीपलसाना चूना फैक्ट्री क पास उन्हें वाहन ने टक्कर मार दी।”
” मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था । वैधानिक कार्यवाही की जा रही थी इस घटना से परिजनों का बुरा हाल ह नूरपुर चांदपुर रोड पर पीडब्ल्यूडी विभाग को बड़े गति अवरोधकों का निर्माण अति आवश्यक कराना चाहिए ताकि इन सड़क घटनाओं से लोगो की जान बचाई जा सके
