*इकलाक खान रिपर्टर **
बाराबंकी के फतेहपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव में एक हादसा हुआ गांव निवासी सुनील कुमार की बेटी शानशी शुकवार रात करीब 9. बजे घर के सामने खेल रही थी इसी दौरान गांव के युवक आकाश तेज रफ्तार मे एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल चला रहा था आकाश ने लापरवाही से बाइक चलाते हुए सानवी को टक्कर मार दी हादसे में बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गई परिजन उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए आकाश मोटरसाइकिल छोड़कर मौके से भाग गया जांच में पता चला की बाइक गांव के कपिल पांडे के नाम पर रजिस्टर्ड है कुछ देर बाद कपिल पांडे और आकाश पीड़ित के घर पहुंचे वह सुनील कुमार के परिवार को गालियां देते हुए और धमकाने लगे पीड़ित की मां संध्या ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें डराने की कोशिश की इस पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई ग्रामीण ने मुताबिक गांव में तनाव का माहौल है परिवार में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है *कोतवाल संजीत कुमार सुनकर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ***और जांच चल रही है
