हरेन्द्र प्रताप सिंह
यमडी न्यूज़ बिजुआ
बस्तौली बी – पैक्स में पुलिस की मौजूदगी में वितरित हुई यूरिया खाद
बस्तौली खीरी। लखीमपुर खीरी के विकासखंड बिजुआ में यूरिया खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं। शुक्रवार को रिमझिम बारिश के बीच भी किसान साधन सहकारी समितियों पर लाइन में खड़े रहे।
बस्तोली बी-पैक्स पर पुलिस की मौजूदगी में खाद का वितरण किया गया। यहां 550 बोरी यूरिया खाद किसानों को उपलब्ध कराई गई। कई किसानों को शाम तक खाद नहीं मिल पाई और उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा।
किसान ललित कुमार, शिव पूजन मौर्या, सुरेंद्र अवस्थी और अमरीश सिंह ने बताया कि साधन सहकारी समितियों पर यूरिया खाद की कमी लंबे समय से बनी हुई है। किसानों को प्राइवेट दुकानों से 300 रुपए प्रति बोरी के हिसाब से यूरिया खरीदना पड़ रहा है। साथ ही 300 रुपए का जिंक थैला भी खरीदना अनिवार्य किया जा रहा है।
बस्तोली और मालपुर बी-पैक्स पर कुछ परेशानियों के बावजूद लगभग लगातार यूरिया खाद का वितरण जारी है। धान की फसल में यूरिया डालने का समय होने के कारण किसानों की मांग बढ़ गई है।
