सहसवान/बदायूं : श्री गणेश सेवार्थ मण्डल, सहसवान अध्यक्ष पारस माहेश्वरी ने अवगत कराया है कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान गणेश की प्रतिमा को गणेश चतुर्थी के अवसर पर विधिपूर्वक पूजा अर्चना कर मोहल्ला नयागंज स्थित शिवालय मंदिर में सुसज्जित पंडाल में बप्पा को विराजित किया गया है । रविवार को राधा अष्टमी के उपलक्ष्य में एक शाम श्री राधारानी के नाम संकीर्तन का आयोजन कमेटी द्वारा किया जा रहा है । संकीर्तन में गायकों की भजन प्रस्तुति एवं भक्तों का भगवान के प्रति प्रेम भाव का आकर्षण ही भक्ति है । जागरण रात्रि 10 बजे से प्रारंभ होकर अर्द्धरात्रि में प्रभु इच्छा अनुसार समापन के पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा और 03 सितम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति व पुरस्कार वितरण आदि ।
✒️ आलोक मालपाणी ब्यूरो हेड बरेली मंडल