खनऊ – धनुवासांड ग्राम के किसान खम्भे से लटक रहे तारो से परेशान है, क्योंकि तार इतनी कम ऊंचाई पर लटक रहे है की किसान अपने खेतों की सही ढंग से रोपाई भी नही कर पा रहे हैं।

किसान नंदकिशोर और पड़ोसी किसान परमसुख का कहना है की बिजली के तारो को लेकर बिजली विभाग के कर्मचारियों को कई बार सूचना दी लेकिन इस पर कोई गौर नही किया जा रहा है। जिससे किसानों को फसला का नुकसान होने कि संभावना बनी रहती है और फसल काटने को लेकर भी परेशानियां आती है। ऐसा ही हाल गांव के काई हिस्सो में देखने को मिला जहां जोखिम भरी तारे लटकती दिखी और इस समय बारिश के मौसम में ये खतरा और बढ़ जाता है। इन खतरो को देखते हुए प्रशासन को इसे प्रकरण में लेकर त्वरित समाधान करना चाहिए और ग्रामीणों को ऐसे खतरो से बचाव किया जाए।
संवाददाता – ओम प्रकाश मोहनलालगंज,लखनऊ।