*आज दिनांक 31/09/2025 को कॉर्डिनेटर चीफ एप्जा अनुराग एम सारथी जी के द्वारा जरूरी मीटिंग हुई संपन्न*

*MD से सोनू पटेल कि रिपोर्ट*
*जिला लखीमपुर खीरी नकहा ब्लॉक में 31/09/2025 को संपन्न हुई ऑल इंडियन प्रेस एशियोशन एप्जा मीटिंग*मीटिंग में आए मुख्य अतिथि कोऑर्डिनेटर चीफ अनुराग एम सारथी, जिला अध्यक्ष संदीप शुक्ला, जोनल कोऑर्डिनेटर मुकेश पांडेय , ब्लॉक अध्यक्ष अनिल वर्मा हरीश पांडेय, प्रदीप वर्मा ब्लॉक मीडिया प्रभारी, ओमकार वर्मा एप्जा सदस्य अरुण तिवारी, सोनू पटेल, नरोत्तम राज, मुलायम सिंह यादव, मान सिंह आदि कॉर्डिनेटर चीफ अनुराग एम सारथी जी ने आए हुए सभी पत्रकार भाइयों से मुलाकात कीहम सब पत्रकारों ने स्वागत कियामीटिंग के दौरान सभी बिंदुओं पर भी चर्चा हुई सभी आए हुए पत्रकारों से हाल चाल लिया उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी करते हुए एक महत्वपूर्ण बिंदु पर चर्चा हुई जो आने वाली 25 सितंबर को होने वाली राष्ट्रीय अधिवेशन व पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर विशाल अधिवेशन पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम पर विशेष चर्चा हुई इस बीच सभी पत्रकारों ने पत्रकार एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए मीटिंग को यहीं विराम दिया।