बदायूं में आकाशीय बिजली से किशोर की मौत ।पीपल के पेड़ के नीचे खड़े 14 साल के बच्चे और दादी पर गिरी बिजली, दादी का इलाज जारी।

रिपोर्टर प्रदीप पाण्डेय बदायूं,
बदायूं के अलापुर थाना क्षेत्र के हयातनगर में रविवार दोपहर को आकाशीय बिजली गिरने से एक 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। हादसे में उसकी 60 वर्षीय दादी गंभीर रूप से झुलस गईं।

घटना उस समय हुई जब आराम सिंह का बेटा प्रशांत और उसकी दादी नत्थो देवी परिवार के अन्य सदस्यों के साथ देसी खाद को ट्रैक्टर-ट्राली में भर रहे थे। हल्की बारिश शुरू होने पर दोनों पास के पीपल के पेड़ के नीचे खड़े हो गए।कुछ देर बाद तेज धमाके के साथ बिजली चमकी। परिवार के सदस्यों ने देखा कि प्रशांत और नत्थो देवी पेड़ के नीचे बेहोश पड़े हैं। दोनों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रशांत को मृत घोषित कर दिया। नत्थो देवी का इलाज जारी है।व्हाइट अलापुर थाना प्रभारी उदयवीर सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। प्रशासनिक अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।