गोरखपुर। 31 अगस्त अटेवा पेंशन बचाओ मंच की बैठक गोरखपुर विश्वविद्यालय के सामने पंत पार्क में किया गया बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुनील कुमार दूबे ने किया। संचालन जिला महामंत्री ज्ञान प्रकाश सिंह ने किया। सुनील कुमार दूबे ने अपने संबोधन में कहा कि 5 सितम्बर को सभी शिक्षक कर्मचारी सुबह से अपने कार्य स्थल पर उपवास रखेंगे

उसके बाद सभी शिक्षक कर्मचारी टाउन हाल गांधी प्रतिमा नगर निगम के पास इकठ्ठा हो करके उपवास कार्यक्रम को सफल बनायेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पर 5 सितम्बर को शिक्षक एवं कर्मचारी सामृहिक उपवास रखेंगे।1अक्टूबर को एक्स पर पोस्ट अभियान चलाया जाएगा और कहा कि 25 नवंबर को यूपीएस एनपीएस एवं निजीकरण के विरोध में दिल्ली में शिक्षक कर्मचारी धरना प्रदर्शन करेंगे जिला महामंत्री ज्ञान प्रकाश सिंह व जिला उपाध्यक्ष राजकुमार व शिव प्रसाद शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि गोरखपुर से शिक्षक कर्मचारी भारी संख्या में दिल्ली कूच करेंगे पुरानी पेंशन शिक्षक कर्मचारियों का संवैधानिक अधिकार है। इसे सरकार ने षड्यंत्र कर कर्मचारियों से छीननें का कार्य किया है। एनपीएस यूपीएस एवं निजीकरण देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर एवं पूंजीवाद को मजबूत करने का कार्य कर रही है इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुनील कुमार दूबे, ज्ञान प्रकाश सिंह, राजकुमार, शिव प्रसाद शर्मा, यादवेन्द्र यादव, इस्तियाक अहमद, गुएकटा जिला महामंत्री डॉ अजय कुमार त्रिपाठी,डा निरंकार राम त्रिपाठी, अजमेर अल्ली सिद्दीकी,अजय कुमार भास्कर,उमानाथ चौरसिया, वरुण दूबे,जनार्दन, उमेश चंद्र,अजय कनौजिया, शैलेन्द्र, शुक्ल, आशीष तिवारी,आदि भारी संख्या में शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *