**सपाइयों का ऐलान न्याय न मिला होगा आंदोलन*

*गगन सिंह चौहान –दंपती ने मासूम बेटे संग दी थी जान, सपा नेताओं ने परिजनों के साथ सौंपा ज्ञापन–24 घंटे में कार्रवाई न होने पर दुर्गा इन्क्लेव गेट पर चक्का जाम की चेतावनी–सीओ सदर प्रियांग जैन के आश्वासन पर धरना किया समाप्त शाहजहांपुर।

जिले में सूदखोरों के आतंक ने एक परिवार को उजाड़ दिया। थाना रोज़ा क्षेत्र के दुर्गा इन्क्लेव कॉलोनी में 27 अगस्त को सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर सचिन ग्रोवर और उनकी पत्नी शिवांगी ने अपने चार वर्षीय मासूम बेटे फतेह की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया है। गम और गुस्से से भरे परिजनों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन को सौंपते हुए आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। परिजनों ने बताया कि सूदखोर शेंकी आनंद और बिक्की बग्गा लंबे समय से ब्याज के नाम पर सचिन और उनकी पत्नी को परेशान कर रहे थे। आए दिन घर आकर गाली-गलौज, धमकी और महिलाओं के साथ अभद्रता आम बात हो चुकी थी। लगातार मानसिक प्रताड़ना झेलते हुए दंपती ने यह खौफनाक कदम उठा लिया। ज्ञापन में कहा गया है कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद पुलिस ने अब तक आरोपियों पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की है। न तो गिरफ्तारियां हुईं और न ही गैंगस्टर जैसी धाराएं लगाई गईं। परिवार का आरोप है कि कुछ नेताओं और प्रभावशाली लोगों के संरक्षण में सूदखोर खुलेआम अत्याचार कर रहे हैं। परिजनों ने चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पीड़ित परिवार और स्थानीय लोग मिलकर दुर्गा इन्क्लेव गेट पर चक्का जाम करेंगे और उग्र प्रदर्शन होगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। उनका कहना है कि अब यदि कार्रवाई नहीं हुई तो जनाक्रोश सड़कों पर दिखेगा। सीओ सदर के आश्वासन पर सपाइयों ने धरना समाप्त कर दिया। इस दौरान में सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां, महानगर अध्यक्ष राम कुमार भोजवाल, पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा, लखन प्रताप सिंह, नीरज, मोनू कुरैशी सहित कई सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *