इंस्टाग्राम से बातचीत करने के बाद लड़की को झांसी में बसा कर बुलाया बात न करने पर गन्ने के खेत में मर कर डालाजनपद मुरादाबाद के थाना बिलारी पुलिस को 24 अगस्त को एक युवती के गुमशुदा होने की सूचना दी गई। जिसमें पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू करते हुए लड़की के फोन की सर्विलांस और कॉल डिटेल के माध्यम से सर्च किया तो एक लड़के से ज्यादा बात होने पर उस लड़के को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई लड़के ने बताया इंस्टाग्राम के द्वारा लड़की से बात हुई थी लड़की से बातचीत करते हुए लड़की ने किसी बात को मना कर दिया तो लड़की को बुलाकर गन्ने के खेत में मारकर के फेक दिया लड़की के फोन रिकॉड से लड़के को हिरासत में लिया तो लड़के ने सारी सच्चाई खोल कर हत्या का जुल्म कुबूल कर लिया और निशानदेही से शव भी बरामद हो गया। अब पुलिस को हत्या में साथ देने वाले उसके साथी की तलाश है। मामला बिलारी थाना क्षेत्र का है। साथी की तलाश भी जारी हैMD News बहुआयामी सामाचार चैनल जिला ब्यूरो प्रमुख रोहित जैन बुढ़ाना मुजफ्फरनगर
