रिपोर्टर नौशाद मलिक –—-
—-स्योहारा। श्रीमद् हनुमत सेवा समिति पंजीकृत धामपुर ,बिजनौर के तत्वावधान में एवं बाबा श्री नीब करौरी कृपा कुंज के संस्थापक श्री रामदास महाराज जी के सानिध्य में विकास नगर कॉलोनी स्योहारा में विपिन तोमर श्रीमती सपना तोमर जी के आवास के हाल में गणेश चतुर्थी महोत्सव 2025 के उपलक्ष में आयोजित संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ व भजन उच्चारण कार्यक्रम में पहुंचे श्रद्धालुओ ने बड़ी संख्या में भाग लिया , कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक पूजन से किया गया , मुख्य यजमान सुमित शर्मा व उनकी धर्मपत्नी छमा शर्मा रही , कपिल शर्मा श्रीमती सीमा शर्मा , अशोक श्रीमती रतना , डॉ रोहित चौहान ,राजकुमार वंदना , राजवीर सिंह सुमन , वीर सिंह राणा किरन , संजीव इंदु , विपिन सिसोदिया रुक्मणी सिसोदिया , भूपेश अनीता , आदित्य सुरभि , राधे रेनू , विकास ज्योति , गुलशन सुनीता , रोहित सपना , मोहित गीत , अरविंद पल्लवी , श्रवण अंजू , पंकज पूजा , अंकुर यशी , प्रदीप शशिबाला , भुवनेश कविता , विमल अग्रवाल रमा अग्रवाल , लघुदीप मुकलेश , सुभाष चंद्र किरन देवी , हार्दिक चौहान नूतन , जोगेंद्र बबीता , विनेश प्रियंका , गौरव राणा शीतल राणा , आलोक अग्रवाल साधना , सार्थक अग्रवाल रितिका ,, आरव , राधिका , सिद्धि , मिलिन्द , अक्षय , राध्या , अर्थव , गौरी ,आध्या आदि की सहभागिता रही , पूजन कार्यक्रम पंडित पवन कौशिक जी महाराज ने प्रभावी मंत्र उच्चारण के बीच संपादित कराया , बजरंगबली दरबार के सेवको में मुख्य रूप से सुभाष चंद्र कौशिक , रामानंद शर्मा , कपिल शर्मा , पंकज भटनागर , तरुण शर्मा शास्त्री , एडवोकेट यतेन्द्र शर्मा , धर्मेंद्र पवार , चेतन सैनी रहे । श्रीमद् हनुमत सेवा समिति की ओर से श्री सुभाष चंद्र कौशिक , श्री रामानंद शर्मा ,श्री कपिल शर्मा ( जिला अध्यक्ष परशुराम स्वाभिमान सेना ) ने आयोजक परिवार को राम नाम का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया , कार्यक्रम का समापन आरती व प्रसाद वितरण से किया गया।


