इकलाक खान रिपोर्टर
बाराबंकी के फतेहपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को शाम को एक सड़क हादसा हुआ मदनपुर गांव की रहने वाली सुहमनबानो और उनका बेटा शहाबुद्दीन मोटरसाइकिल से तिलोकपुर से घर लौट रहे थे गंगोला कोल्ड स्टोर के पास एक तेज रफ्तार डीसीएम ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदर टक्कर मार दी हादसे मां बेटे दोनों घायल हो गए डीसीएम चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया स्थानीय लोगों ने घायलों को फतेहपुर समुदाय केंद्र पहुंचाया चिकित्सक डॉक्टर देशराज के अनुसार शहाबुद्दीन को सिर में चोट लगी है उनकी मां सहमुनबानो को भी कई जगह चोट आई है दोनों की स्थिति के अनुसार उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया जा सकता है

