ब्रेकिंग न्यूज़…….”जनपद – सिद्धार्थनगर यूपी सिद्धार्थनगर जिले के डुमारियागंज में बिजली विभाग की लापरवाही आई सामने,खुले में रखा ट्रांसफार्मर। बकरी के लिए पत्ता तोड़ने गया 11 वर्षीय बच्चा ट्रांसफार्मर में चिपका।स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को छुड़ाया गया।अल्तमश पुत्र इरशाद 11 वर्षीय के रूप में हुई पहचान। हालत गंभीर देख सीएससी बेंवा के लिए किया गया रेफर। नगर पंचायत डुमरियागंज के वार्ड नंबर 15 गांधीनगर का है मामला।सिद्धार्थनगर जिले से हमारे संवाददाता सूरज गुप्ता की रिपोर्ट


