दर्जनों गांव आए बाढ़ की चपेट में
रिपोर्टर – उत्कर्ष गुप्ता

निघासन खीरी – विकासखंड निघासन के अंतर्गत ग्राम पंचायत लुधौरी के दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गये है। ग्रंट नंबर 12, खमरिया, लालबोझी, बेलहा, पुरेना आदि गांव बाढ़ की चपेट में आ गए। शासन प्रशासन के द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं। बनबसा डेम से छोड़े जा रहे हैं अत्यधिक पानी के कारण शारदा नदी के किनारे बसे हुए गाँवो मे बाढ़ का कहर अत्यधिक प्रभावित कर रहा है। आम जनमानस अपने सहन को छोड़ने को मजबूर। भारी वर्षा के चलते बहुत से गांव में जल भराव हो रहा है। बाढ़ का कहर इतनी तेज है। कि लोगों के घर बाढ़ की चपेट में आ गए। अभी हाल ही में बाढ़ के कहर से ग्रंट नंबर 12 में एक मंदिर जो कि पूरा नदी में समा गया । लोग बाढ़ से काफी प्रभावित हैं लोगों की फसले तहस नहस हो गई। लगातार कुछ वर्षों से आ रही बाढ़ से किसान बहुत ही मुश्किलों का सामना कर रहा है। अगर ऐसे ही बनबसा डेम से पानी छोड़ा गया। जो बचे हुए गांव हैं वह भी बाढ़ की चपेट में आ जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *