रिपोर्ट शिवम् यादव
MD news Kannauj
कानपुर: बुद्ध पार्क में 12 ज्योतिर्लिंग स्थापना के प्रस्ताव का विरोध, रचना सिंह गौतम पहुंची महर्षि वाल्मिक उपवन मोतीझील धरना प्रदर्शन में
पूर्व विधायक प्रत्याशी रचना सिंह गौतम जिसमें इंद्रा नगर में स्थित भगवान महात्मा बुद्ध के स्मारक (बुद्ध पार्क) में भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग की स्थापना के प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया गया है। गौतम ने कहा कि यह प्रस्ताव सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचा सकता है और भविष्य में सांप्रदायिक विवादों को जन्म दे सकता है।
रचना सिंह गौतम ने अपने बयान में कहा, “बौद्ध विचारधारा ऐसी है जिसमें लोग पूजा-पाठ और मूर्ति पूजा में बहुत अधिक विश्वास नहीं करते, जबकि भगवान शिव की पूजा में मूर्ति पूजा प्रमुख है। दोनों विचारधाराओं को एक ही स्थान पर मिलाने से भविष्य में बड़ा विवाद हो सकता है। अनुयायी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाएंगे, और पूजा-पाठ की तिथियां ओवरलैप होने पर सामाजिक विद्वेष बढ़ेगा।” उन्होंने आगे जोड़ा, “कानपुर शहर में भगवान शिव की आराधना के कई स्थल हैं, जहां 12 ज्योतिर्लिंग की स्थापना की जा सकती है। जैसे, बाबा आनंदेश्वर महाराज मंदिर गंगा किनारे, शिवराजपुर में खेरेश्वर और महादेव मंदिर के पास, या बिठूर में। सरकार इन स्थलों पर धार्मिक आस्था बढ़ावा दे सकती है, बिना विवाद के।”
गौतम ने ज्ञापन में अनुरोध किया कि सरकार समाज में आपसी भाईचारा बढ़ाने का काम करे, न कि लोगों को आपस में लड़ाने का। उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव सामाजिक एकता को कमजोर कर सकता है और जिलाधिकारी से इसे रद्द करने की मांग की। स्थानीय निवासियों ने भी इस विरोध का समर्थन किया है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed