जिला संवाददाता -विशाल गुप्ता

बाराबंकी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नवाबगंज, बड़ागांव बाराबंकी में चल रहे ओरिएंटेशन प्रोग्राम के अंतिम दिन कॉलेज मे वृक्षारोपण किया गया तथा प्रशिक्षार्थियों को संस्थान का विस्तृत भ्रमण कराया गया।
आईटीआई भ्रमण के दौरान व्यवसाय के वर्कशॉप एवं उपलब्ध आधुनिक उपकरणों की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई।और बताया गया कि हर व्यवसाय अपने आप में सबसे अलग है।
भ्रमण उपरांत आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य महेश चन्द्र ने प्रशिक्षार्थियों से रूबरू होते हुए कहा कि स्वयं का कौशल विकास ही भविष्य की सफलता की कुंजी है। उन्होंने सभी को अपने हुनर को निखारने तथा तकनीकी शिक्षा का अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया और प्रशिक्षार्थियों को निरंतर मेहनत और अनुशासन को जीवन का मूल मंत्र अपनाने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर संस्थान के अनुदेशकों द्वारा प्रशिक्षार्थियों को जनपद की विशेषताओं के बारे में जैसे भाषा, ऐतिहासिक धरोहर, देश की आजादी में जनपद वासियों का विशिष्ट योगदान, एक जनपद एक उत्पाद आदि का परिचय कराया गया।
और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु प्रशिक्षार्थियों ने समूह में संस्थान परिसर में उत्साह पूर्वक वृक्षारोपण किया तथा उन्हें सुरक्षित व संरक्षित रखने का संकल्प लिया।
प्रधानाचार्य ने अंत में प्रशिक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की एवं स्टाफ का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
इस अवसर पर संस्थान के अनुदेशक मनोज कुमार, अंकिता तिवारी, तूफान सिंह,राम सिंह ,दीपक शर्मा ,दीपक मिश्रा, नीलीमा दूबे, एकता लाल, लक्ष्मी शाक्य, नीरज पांडेय, अवधेश कुमार, अभिषेक कुमार, सर्वचन्द्र राय, राम गोपाल चौधरी, अखिलेश कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *