आनंद कुमार क्राइम रिपोर्टर बाराबंकी ब्रेकिंग न्यूज़… || बस्ती से बड़ी खबर


..यहां लाइव कैमरे में कैद हुई कुदरत की चेतावनी
किसान डिग्री कॉलेज के मैदान में अचानक आसमान से बरसी आफ़त…तेज़ बारिश के बीच खेल रहे खिलाड़ी और बच्चे अचानक दहशत में आ गए, जब कड़कड़ाहट के साथ बिजली बगल के पेड़ पर जा गिरी।


वो नज़ारा इतना भयावह था कि पलों के भीतर पूरे मैदान में अफरातफरी मच गई। बच्चे और खिलाड़ी अपनी जान बचाने के लिए दौड़ पड़े। गनीमत रही… कि बिजली सीधे मैदान में नहीं गिरी, वरना आज कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
कैमरे में कैद हुए इस दृश्य ने सबके दिल दहला दिए हैं।
प्रकृति की इस चेतावनी ने एक बार फिर याद दिलाया..कि बारिश और तूफान में ज़रा-सी लापरवाही भी ज़िंदगी को ख़तरे में डाल सकती अगर आपके आस पास कहीं भी बारिश हो रही है तो कृपया करके आप लोग मैदान में ना जाएं क्योंकि जो बिजली जहां पर गिरती है वहां पर सभी चीजों को नष्ट कर देती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *