जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष हज़रत मौलाना अरशद मदनी के विशेष निर्देश पर देशभर की तरह कस्बा बुढ़ाना की स्थानीय इकाई ने भी राहत सामान भेजा

रात में दुआ के साथ गाड़ी रवाना

जनपद मुजफ्फरनगर कस्बा बुढ़ाना से पंजाब में आई भीषण बाढ़ ने जहाँ हजारों परिवारों को बेघर कर दिया है, वहीं लाखों लोग खाने-पीने और ज़रूरी सामान की किल्लत से जूझ रहे हैं। इस कठिन परिस्थिति में जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष हज़रत मौलाना अरशद मदनी के विशेष निर्देश पर देशभर की तरह कस्बा बुढ़ाना की स्थानीय इकाई ने भी राहत अभियान तेज़ कर दिया है।
शनिवार को कस्बा बुढ़ाना से एक केंटर (ट्रक) भरकर लगभग दो लाख रुपए की राहत सामग्री रवाना की गई। इस सामग्री में आटा, चावल, दालें, तेल, चीनी, चाय, बिस्कुट,मसाले, साबुन, सर्फ, माचिस,मोमबत्तियाँ,आलू ,प्याज तथा अन्य ज़रूरत का घरेलू सामान शामिल है। राहत सामग्री को रवाना करने से पहले जमीयत उलमा-ए-हिंद बुढ़ाना इकाई के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में एक दुआ का आयोजन किया गया। इस मौके पर मौलाना इमरान हुसैनपुरी ने दुआ कराई और अल्लाह से इल्तिज़ा की कि यह सहायता प्रभावित परिवारों की तकलीफ़ें कम करने का ज़रिया बने,उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जमीयत उलमा-ए-हिंद बड़े पैमाने पर कार्य कर रही है।

इस अवसर पर जमीयत उलमा-ए-हिंद के वरिष्ट जिला उपाध्यक्ष एवं जिला मीडिया प्रभारी मौ0आसिफ कुरैशी व मौ0नवेद फरीदी अपने साथियों के साथ राहत सामग्री को साथ लेकर पंजाब के प्रभावित इलाके के लिए रवाना हुए। उन्होंने कहा कि यह हमारी इंसानी और ईमानी जिम्मेदारी है कि हम मुश्किल में फंसे अपने भाइयों और बहनों के साथ खड़े हों। उन्होंने यह भी कहा कि जमीयत उलमा-ए-हिंद की पहचान हमेशा इंसानी खिदमत और मुल्क में भाईचारे को मजबूत करने की रही है।

राहत सामग्री जुटाने और उसे रवाना करने में विशेषकर नवेद फरीदी का सहयोग उल्लेखनीय रहा। उन्होंने न केवल राहत सामग्री एकत्र करने में सक्रिय भूमिका निभाई बल्कि हर स्तर पर जमीयत उलमा-ए-हिंद की इस मुहिम को कामयाब बनाने में विशेष योगदान दिया।

जमीयत उलमा-ए-हिंद बुढ़ाना इकाई के ज़िम्मेदारों ने कहा कि मौलाना अरशद मदनी की रहनुमाई और रहबरी में जमीयत ने हमेशा देश की हर आपदा और संकट की घड़ी में राहत और इंसानी सेवा का फरीज़ा निभाया है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे खुलकर बाढ़ पीड़ितों की मदद करें और जो कुछ हो सके उसे इस राहत कार्य में शामिल करें।

राहत सामग्री रवाना करते समय कस्बे और आसपास से बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। लोगों ने जमीयत उलमा-ए-हिंद और बुढ़ाना इकाई के इस कदम की भरपूर सराहना की और इसे इंसानियत और गंगा-जमुनी तहज़ीब की शानदार मिसाल बताया। आसिफ कुरैशी ने बताया कि यह समस्त जानकारी जिला अध्यक्ष मौलाना मुकर्रम अली क़ासमी को दी जा रही है जो प्रांतीय कार्यालय को बता रहे है। दुआ के दौरान मौ0नवेद फरीदी,मौ0आसिफ कुरैशी,मौलाना आसिफ इस्लाही,अशरफ़ कुरैशी, शाहिद कुरैशी, दीन मुहम्मद,परवेज अंसारी आदि मौजूद रहे।

MD News बहुआयामी सामाचार चैनल जिला ब्यूरो प्रमुख रोहित जैन बुढ़ाना मुजफ्फरनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *