बाराबंकी के जुरौन्डा में 5 साल से बंद सामुदायिक शौचालय:* दिव्यांग छात्रों का शौचालय अधूरा, कूड़ा घर खंडहर में तब्दील ……. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिया गया कूड़े फेक जाने वाले ऑटो रिक्शा अभी तक खड़े-खड़े जंग लग गया कोई ना सफाई करने आता है ना कोई झाड़ू लगाने आता है
अभी तक 5 साल हो गए हैं सामुदायिक सचिवालय का अभी तक टाला नहीं खुला है जनता इतना परेशानी गांव की बरसात में इतनी दिक्कत होती है छोटे-छोटे बच्चे जंगल झाड़ियां में जाते हैं प्रधान के पास कई लोग गए प्रधान बोले हां खुलवा देंगे कहते-कहते 5 साल बीत गया अभी तक कुछ हुआ नहीं जनता की यही मांग है कि जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए क्यों नहीं खुल रहा है क्या दिक्कत है इसमें और पैसा बराबर आ रहा है खाते में जिसकी ड्यूटी लगी है सामुदायिक सचिवालय में
रिपोर्टर करन सिंह



