एम डी न्यूज़ चैनल
रिपोर्टर प्रमोद कुमार लखनऊ
थाना चिनहट विकल्प खंड लोले रोड काशीराम कालोनी में जब से स्मार्ट मीटर लगा है तब से अभी तक मीटर के बगल से निकला तार लटक रहे हैं यहां के नागरिकों का कहना है की पावर हाउस पर जाकर के जब कहा गया कि भैया तार को खंभे पर बंद दो तो वहां के कर्मचारियों ने कहा एक ब्लॉक का ₹1600 लगेगा अगर पैसा दोगे तभी तार खंबे पर लगाया जाएगा अब यहां के नागरिकों के पास इतना पैसा तो है नहीं कि वह पैसा देकर के खंभे पर तार बनवा दें अभी यह अधिकार तो बिजली विभाग का ही है कि तार को खंभे पे कलेक्शन कर दे बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से कभी भी दुर्घटना हो सकती है की जिम्मेदार कौन होगा काशीराम कॉलोनी के नागरिकों का नाम है श्रीमती सुनीता देवी मकान संख्या 29 /१ मोहम्मद शाहरुख मकान संख्या 29 / 16 खुशी बबली ऐसा पीड़ित परिवार के लोग हैं इसकी सुनवाई नहीं हो रही है उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं अब इन लोगों को डर लग रहा है की कहानी तार अगर टूट गया तो करंट आ जाएगा पीड़ित परिवार के कौन सुने


