बाराबंकी: विगत दिनों माननीय उच्चतम न्यायालय के टीईटी प्रकरण पर दिए गए आदेश से पूर्व से नियुक्त शिक्षकों पर भी टेट उत्तीर्ण की अनिवार्यता किए जाने के आदेश में यथोचित संशोधन हेतु संसद अथवा न्यायालय में प्रभावी कार्यवाही किए जाने को देकर सैकड़ों शिक्षकों की उपस्थिति में जिला प्रशासन के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी को प्रेषित किया गया है।
ज्ञापन कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा के जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि उक्त ज्ञापन माननीय सर्वोच्च न्यायालय की डबल बेंच के द्वारा विगत एक सितंबर को देश के लाखों शिक्षकों को जिनकी सेवा के lagbhag 20-25 वर्ष बीत चुके है, को दो वर्ष में शिक्षक पात्रता परीक्षा अर्थात् टीईटी की परीक्षा उत्तीर्ण करने का आदेश पारित किया है। दो वर्ष में परीक्षा उत्तीर्ण न कर पाने वाले शिक्षकों को सेवा से विरत करने की बात भी कही है। ऐसी स्थिति में देश के 10 लाख से अधिक शिक्षक एवं उनके परिवार के सामने जीवन यापन का संकट दिखाई देने लगा है।
ज्ञात हो कि 23 अगस्त 2010 के पूर्व नियुक्त शिक्षकों को आरटीई अधिनियम 2009 की धारा 23(1) व 23(2) में कही भी पूर्व के शिक्षकों को शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी उत्तीर्ण करने का निर्देश नही दिया गया है। एन.सी.टी.ई. ने 23 अगस्त 2010 को शिक्षकों के लिए न्यूनतम योग्यता निर्धारित की। इसके अंतर्गत प्रशिक्षण के अतिरिक्त शिक्षक पात्रता परीक्षा को भी अनिवार्य बनाया गया, लेकिन इसी अधिसूचना की धारा 4 में यह प्रावधान किया गया की 23 अगस्त 2010 के पहले नियुक्त शिक्षकों को शिक्षक पात्रता परीक्षा की आवश्यकता नही है।
आरटीई संशोधन एक्ट 2017 में 31 मार्च 2015 को नियुक्त या कार्यरत सभी शिक्षक जिनके पास आरटीई एक्ट की धारा 23(1) के अनुसार न्यूनतम अहर्ता नही है, को 4 वर्ष के अंदर योग्यता प्राप्त कर लेंने हेतु निर्देशित किया गया, जबकि आरटीई एक्ट की धारा 23(1) के अनुसार 23 अगस्त 2010 के पहले नियुक्त शिक्षकों को शिक्षक पात्रता परीक्षा की आवश्यकता नही है। उपरोक्त के परिपेक्ष में यह स्पष्ट है कि 23 अगस्त 2010 के पूर्व नियुक्त शिक्षकों को शिक्षक पात्रता परीक्षा से मुक्त रखा गया है जबकि माननीय उच्चतम न्यायालय के 01सितंबर, 2025 के आदेश में समस्त शिक्षकों को शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण किये जाने के आदेश दिए गए हैं। 02 वर्ष में शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण न करने पर सेवा समाप्ति की भी बात की गई है। ज्ञातव्य है कि आरटीई एक्ट उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 29 जुलाई 2011 को प्रदेश में लागू किया गया इसलिए उत्तर प्रदेश में 29 जुलाई 2011 तक नियुक्त होने वाले शिक्षकों को टीईटी से मुक्त रखा जाना चाहिए। ज्ञापन के माध्यम से देश के दस लाख से अधिक शिक्षकों एवं उनके परिवार के भविष्य को ध्यान में रखते हुए संसद व माननीय उच्चतम न्यायालय में भारत सरकार की ओर से आवश्यक व प्रभावी कार्यवाही/पैरवी करते हुए माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश से प्रभावित होने वाले 23 अगस्त 2010 के एवं उत्तर प्रदेश में 29 जुलाई 2011 के पूर्व नियुक्त शिक्षकों को न्याय/राहत दिलाए जाने का अनुरोध किया गया है। इस अवसर पर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री अरुणेंद्र वर्मा, जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, राष्ट्रीय शिक्षक महासंघ के प्रांतीय मंत्री सुनील रावत, एस सी एस टी के जिलाध्यक्ष राम किशुन, पी एस पी ए के अध्यक्ष दिग्विजय पांडे, यूटा जिला महामंत्री सत्येंद्र भास्कर, जिला कोषाध्यक्ष पूर्णेश प्रताप सिंह, डॉ हरेराम पटेल, शाकिब किदवई, राकेश कौल, प्रदीप श्रीवास्तव, दीपक मिश्र, आलोक श्रीवास्तव, श्रुति बैसवार, चंद्र प्रकाश सिंह, आशीष शुक्ला, राजकपूर, ब्लॉक अध्यक्ष हरख मनोज चौधरी, सिरौली रामपाल रावत, बनीकोडर सर्वेश दीक्षित,सूरतगंज अमरनाथ वर्मा, निन्दूरा सुशील सैनी, हैदरगढ़ अभय सिंह, रामनगर जय सिंह, सिद्धौर देवेंद्र निरंजन, दरियाबाद शशिराज जायसवाल, मसौली लवलेश यादव सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट मंडल ब्यूरो चीफ अयोध्या तेज बहादुर शर्मा।
[9/8, 5:24 PM] +91 94558 71085: डायट में पांच दिवसीय एकीकृत प्रशिक्षण के दूसरे बैच का सफलता पूर्वक हुआ समापन।
गुरु जी ने सीखा अध्ययन अध्यापन की नई तकनीक।

बाराबंकी: जिला स्तरीय पांच दिवसीय संपूर्ण विषयो पर आधारित एकीकृत प्रशिक्षण मॉड्यूल प्रशिक्षण डायट प्राचार्य एवं उप शिक्षा निदेशक डॉ राजेश कुमार आर्या के निर्देशन में चल रहे प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रवक्ता लालचंद ने अधिगम स्तर के विभिन्न स्तरों की चर्चा की शिक्षक केंद्रित शिक्षा से बाल केंद्रित शिक्षा,और आत्म केंद्रित शिक्षा, साइबर शिक्षा आदि पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया। जिला स्तरीय पांच दिवसीय एकीकृत प्रशिक्षण मॉड्यूल संपूर्ण विषयों पर आधारित प्रशिक्षण में ब्लॉक फतेहपुर त्रिवेदीगंज दरियाबाद रामनगर बनिकोडर के शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया । डायट प्रवक्ता एवं राज्य स्तरीय संदर्भदाता आनंद कुमार यादव, आर पी यादव,लालचंद,राहुल सिंह सूर्यवंशी , महेंद्र कुमार यादव ,जहीर अहमद जितेंद्र कुमार सोनकर , कीर्ति अवस्थी,सुकेश रंजन श्रीवास्तव अमित कुमार राय श्रीमती शिखा साहू श्रीमती गीतांजलि यादव ने विशेष प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के अंतिम दिवस सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। प्रवक्ता लालचंद के अनुसार मंगलवार से तीसरे बैच का प्रशिक्षण शुरू होगा।

मंडल ब्यूरो चीफ अयोध्या तेज बहादुर शर्मा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *