रिपोर्टर प्रदीप पाण्डेय बदायूं
जनपद बदायूं ,सहसवान एंटी करप्शन टीम ने सहसवान कोतवाली के दरोगा कमलेश सिंह को रंगे हाथों 12000 रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है

एंटी करप्शन टीम दरोगा को उझानी कोतवाली पहुंच गई । यह सहसवान चार नंबर हल्का पर तैनात थे और थाने में एस एस आई भी थे। जब से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बने हैं जब से सरकारी विभाग में लगातार रिश्वतखोर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पकड़ने के लिए एंटी करप्शन टीम सक्रिय है बदायूं जनपद में कई कर्मचारी पकड़े जा चुके हैं चाहे वह पुलिस विभाग के हो चाहे अन्य विभाग के हो लेकिन हर पकड़ अभियान एंटी करप्शन का देखने को मिल रहा है जिससे जनता बहुत ही अपने आप को संतोष जनक एवं निर्णायक मुख्यमंत्री की बात कहते नजर आ रहे हैं जो एक बहुत ही बड़ी बात है जिसका उदाहरण सभी के सामने है।
