
रिपोर्टर दानिश जैदी
नौगांवा (अमरोहा)– ऑल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन के बैनर तले, उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के नौगांवा मे उत्तराखंड के लक्सर व जिला बिजनौर के पत्रकारों का पत्रकार एकता कार्यक्रम के तहत भव्य स्वागत किया गया, जिसमें नौगावा के नगर पंचायत के अध्यक्ष तथा क्षेत्रीय विधायक सहित गण मान्य लोग मौजूद रहे। लक्सर के पत्रकारों के सम्मान कार्यक्रम में, उत्तराखंड, तथा उत्तर प्रदेश के कई जिलों के सम्मानित पत्रकार मौजूद रहे जिसमें उत्तराखंड से पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलशाद अली, वरिष्ठ पत्रकार गोविन्द चौधरी, बृजमोहन शर्मा, श्रीमती पूजा, श्रीमती संतोष देवी, जमशेद अली, अंकित कुमार, प्रीतम सिंह, स्योहारा बिजनौर से आए डॉक्टर विरेंद्र पुष्पक, डॉक्टर फाहद , डॉक्टर इस्तियाक ,मोहम्मद फैजान, मोहम्मद ज़ुबैर, मोहम्मद दानिश ज़ैदी, तनवीर चौधरी का अमरोहा जिले में फूल माला व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
मंच पर संबोधन के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलशाद देने ने कहा पत्रकारों के सम्मान की लड़ाई को, संगठन आगे तक बढ़ाएगा,उन्होंने कहा पत्रकारों को सभी प्रदेशों की सरकार पेंशन, चिकित्सा, तथा पत्रकारों के बच्चों को शिक्षा, निशुल्क दे, जिसके लिए हमारा संगठन लगातार लड़ाई लड रहा,और हम पत्रकारों के हितों की रक्षा और उन्हें आगे बढ़ने का काम संगठन करेगा। मंच का संचालन अनवार अहमद ने किया, जिसमें सभी पत्रकारों ने अपने-अपने विचार रखें।
