ब्रेकिंग न्यूज आगरा,,,
एम डी न्यूज
रिपोर्टर आरती कुशवाह तहसील फतेहाबाद

फतेहाबाद के गांव नागर मैं कुछ ऐसा हुआ देखते ही रह जाएंगे दंग। बात कुछ ऐसी है रामलाल उर्फ कट्टर निषाद के चर्चे इतने होने लगे हैं कि लोग उनके लिए जान भी देने के लिए तैयार है ऐसा क्या रहा है कट्टर निषाद की गांव नागर मैं entry होते ही सैकड़ों की भीड़ इकट्ठी हो गई और तो और गांव नागर के रहने वाले राजू निषाद ने स्वागत के लिए बुलाया कट्टर निषाद को और साथ मैं शामिल। देवेंद्र वर्मा सर्राफ विधायक प्रत्याशी और राजू निषाद, दुर्लभ कश्यप, आकाश निषाद,, कन्हैया निषाद,,
कट्टर निषाद ने गांव को संदेश दिया कि वोट उसे दो जो अपना नेता हो हमारे समाज के नेता।
जब ये लोग सत्ता मैं बैठे हुए हैं जब हमारी माता वीरांगना फूलन देवी की सीबीआई जांच नहीं कर पा रहे तो किस काम है नेता और मंत्री एक दिन ऐसा लादेंगे इन नेताओं को गांव मैं घुसने नहीं देंगे अगर यही चलता रहा तो
जय निषाद राज जय माता वीरांगना फूलन देवी अमर रहे
