गुरु जी ने सीखा अध्ययन अध्यापन की नई तकनीक।

बाराबंकी: जिला स्तरीय पांच दिवसीय संपूर्ण विषयो पर आधारित एकीकृत प्रशिक्षण मॉड्यूल प्रशिक्षण डायट प्राचार्य एवं उप शिक्षा निदेशक डॉ राजेश कुमार आर्या के निर्देशन में चल रहे प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रवक्ता लालचंद ने अधिगम स्तर के विभिन्न स्तरों की चर्चा की शिक्षक केंद्रित शिक्षा से बाल केंद्रित शिक्षा,और आत्म केंद्रित शिक्षा, साइबर शिक्षा आदि पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया। जिला स्तरीय पांच दिवसीय एकीकृत प्रशिक्षण मॉड्यूल संपूर्ण विषयों पर आधारित प्रशिक्षण में ब्लॉक फतेहपुर त्रिवेदीगंज दरियाबाद रामनगर बनिकोडर के शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया । डायट प्रवक्ता एवं राज्य स्तरीय संदर्भदाता आनंद कुमार यादव, आर पी यादव,लालचंद,राहुल सिंह सूर्यवंशी , महेंद्र कुमार यादव ,जहीर अहमद जितेंद्र कुमार सोनकर , कीर्ति अवस्थी,सुकेश रंजन श्रीवास्तव अमित कुमार राय श्रीमती शिखा साहू श्रीमती गीतांजलि यादव ने विशेष प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के अंतिम दिवस सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। प्रवक्ता लालचंद के अनुसार मंगलवार से तीसरे बैच का प्रशिक्षण शुरू होगा।
मंडल ब्यूरो चीफ अयोध्या तेज बहादुर शर्मा।
