
कई दिनों से फरार चल रहे हैं अभियुक्त शशिकांत शर्मा के लगातार गिरफ्तारी के लिए किए जा रहे थे प्रयास अभियुक्त अपने आप को छुपाते हुए गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार चल रहा था फरार जिस पर DCP मध्य द्वारा अभियुक्त शशिकांत शर्मा पर ₹25000 का इनाम भी किया गया था घोषित।
*DCP मध्य आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर हुसैनगंज थानाध्यक्ष शिवमंगल सिंह* की पुलिस टीम *उप निरीक्षक श्रीराम गौतम* व उनके सहयोगी *हेड कांस्टेबल आशीष शुक्ला* ने किया गिरफ्तार।
रिपोर्ट मो शाबान लखनऊ
