
एम, डी न्यूज़। मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।
मुजफ्फरनगर।थाना तितावी परिसर में लंबे समय से खड़े लावारिस वाहनों को हटाने के लिए आज प्रशासन द्वारा नीलामी की कार्यवाही की गई। इस नीलामी में कुल 24 वाहन शामिल रहे, जिनमें 23 मोटरसाइकिलें और 1 मिनी बस रही। नीलामी प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शिता और प्रशासनिक निगरानी में संपन्न हुई। जनपद के अलग-अलग इलाकों से आए लोगों ने उत्साहपूर्वक बोली लगाई। बोली की होड़ में कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, लेकिन यह नीलामी कुल 4 लाख 5 हज़ार रुपये की सर्वोच्च बोली लगाने वाले अरमान इंटरप्राइजेज के नाम छोड़ी गई। इस दौरान थाना तितावी के थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि थाना परिसर में लंबे समय से खड़े लावारिस वाहनों के कारण स्थान की समस्या उत्पन्न हो रही थी। नीलामी की कार्यवाही से न केवल परिसर को खाली कराने में मदद मिली, बल्कि शासन को राजस्व की भी प्राप्ति हुई। उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में भी थाना परिसर में पड़े लावारिस वाहनों की समय-समय पर नीलामी की जाएगी, ताकि थानों में स्वच्छता और व्यवस्था बनी रहे। इस नीलामी की कार्यवाही को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला और प्रशासन की इस पहल की सराहना भी की जा रही है।
नीलामी मे मौजूद ट्रेनिंग सीओ मनोज गंगवार व नायब तहसीलदार हरेंद्र पाल, नायब तहसीलदार प्रीति व थानाध्यक्ष पवन कुमार और एसएसआई मोहित कुमार व क्षेत्र से आये लोग मौजूद रहे।

