शाबान सिद्दीकी
फरधान खीरी। फरधान थाना क्षेत्र के कोरैय्या जंगल निवासी नदी में डूबे युवक विक्रम पुत्र कंधई लाल उम्र जिसकी उम्र करीब 35 वर्ष का शव नदी से तीन दिन बाद गोताखोरों की कड़ी मेहनत से मंगलवार को मिला।

पुलिस के अनुसार तीन दिन पूर्व रविवार की दोपहर करीब दो बजे विक्रम कोरैय्या जंगल के रहने वाले 35 वर्षीय युवक देवरी थाना फूलबेहड़ अपने नाना के यहां से आ रहे थे, कोलोहरी गांव के नजदीक बहने वाली नदी किनारे रपटा पुल से गुजर रहे थे। तेज बहाव में अचानक फिसलने से वह नदी में डूब गए। रविवार को एनडीआरएफ की टीम ने नदी में सर्च अभियान चलाया, लेकिन युवक का शव नहीं मिल सका। तीसरे दिन मंगलवार की सुबह 10 बजे सिकंदरपुर रिवर के पास जल पुलिस की मदद से युवक का शव नदी से बाहर निकाला गया। थाना प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी ने बताया कि शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा है। युवक का शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
