सहसवान/बदायूं : संघटक राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल जी के आतिथ्य में बी एस सी के छात्र छात्राओं ने शिक्षकों को समर्पित कार्यक्रम आयोजित किया। कु0 मन्तशा ने बहुत ही सुन्दर कार्ड के द्वारा सभी शिक्षकों को आमंत्रित किया। प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें हमेशा अनुशासित रहते हुए सत्य के मार्ग का पालन करना चाहिए। डॉ शुभ्रा शुक्ला के निर्देशन में बी एस सी 5 सेमेस्टर की छात्रा मेघा व शगुन मन्तशा, महरोज , शिव ,रिमझिम नीतू,खुशी, मौहम्मद फैज ,गौरव प्रजापति आदि ने बहुत जोश के साथ कार्यक्रम को रुपरेखा रखते हुए कार्यक्रम को गति प्रदान की । छात्रा शगुन ने शिक्षकों को समर्पित गीत सुनाया । महरोज ने कविता वाचन किया । संचालन मेघा व मन्तशा का रहा। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ पारुल अग्रवाल, डॉ नीति सक्सेना, डॉ शुभ्रा शुक्ला,डॉ टेकचंद, डॉ नवीन, डॉ सौरभ नागर, डॉ सुरजीत सिंह मौर्य, डॉ आलोक दीक्षित, डॉ शुभ्रा माहेश्वरी आदि की गरिमामई उपस्थिति रही। सभी शिक्षकों के द्वारा केक कटिंग करवाकर विद्यार्थियों ने उनके द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने कहा छात्रों को अपने शिक्षको से सीखने को मिलता है यदि वह सीखना चाहे तो वह उन्नति कर सकता है। डॉ ब्रह्मस्वरूप ने कहा अनुशासित छात्र सदैव उन्नति करता है। शिक्षणेत्तर कर्मचारी मनोज, रोदास, संदीप व आशीष का सहयोग रहा।
- आलोक मालपाणी ब्यूरो हेड बरेली मंडल

