इकलाक खान रिपोर्टर फतेहपुर
बरावकी के फतेहपुर पंचायत हरबंशपुर मजरे फिरोजपुर तहसील फतेहपुर जिला बाराबंकी का है। हरबंशपुर के रहने वाले रामकिशोर पुत्र स्वर्गी शिवरतन लाल का पुश्तैनी घर तथा पैतृक जमीन है। रामकिशोर के बताने के मुताबिक इनका पूरा परिवार काफी दिनों से लखनऊ में रह रहा है रामकिशोर के बताने के मुताबिक गांव में इनकी पड़ी हुई जमीन जिसकी घरौनी इन के पास है और लगभग 15 वर्ष पूर्व जमीन में न्यू भरी हुई है पड़ोसी अमित कुमार पुत्र मंगल प्रसाद ने जबरन मेरी जमीन की तरफ अपना गेट रख लिया है जिसकी लिखित शिकायत राम किशोर ने मुख्यमंत्री पोर्टल द्वारा की है तथा अपनी जमीन पर रामकिशोर ने लखनऊ से आकर अपनी जमीन पर बाउंड्री उठाना शुरू कर दिया जिसकी पैमाइश लेखपाल द्वारा कर दी गई थी रामकिशोर के बताने के मुताबिक तहसील समाधान दिवस में भी की थी इसके बावजूद भी दबंगों द्वारा उनके प्लांट की दीवार तथा बाउंड्री रातों-रात गिरा दी गई जिसकी शिकायत कोतवाली फतेहपुर में रामकिशोर ने दि है अब देखना यह है की बाबा की सरकार में गलत करने वालों पर बाबा का बुलडोजर चला हैचलता है क्या इस गरीब को भी न्याय मिल पाएगा।
