लखनऊ ब्रेकिंग,थाना वज़ीरगंज, चौक इंस्पेक्टर और नगर निगम के दावे हुए पूरी तरह से फेलएक तरफ करते है सुबह सुबह सघन चेकिंग अतिक्रमण हटाने का दावा और दूसरी तरफ इनके सारे दावे फेल होते नज़र आ रहे हैँ जनता को जाम से रोज़ की तरह वैसे ही जूझना पड़ रहा है आप देख सकते हैँ मेडिकल कॉलेज चौराहे पर किस तरह से लगा हुआ है भीषण जाम और कोई पुलिस वाला भी नहीं दिखाई पड़ रहा है इस जाम को छुड़ाने के लिए, ठेले और फुटपाथ की दुकाने रोज़ की तरह वैसे ही चल रही हैं जिनकी वजह से आने जाने वाली जनता को हो रही है काफ़ी परेशानी और करना पड़ रहा है जाम का सामना, क्या इन जाम लगाने वाले ई रिक्शा, ठेला, फुटपाथ पर लगी दुकाने जो अवैध तरह से चल रही हैँ उनपे नगर निगम, या क्षेत्रीय थाना करेगा कोई कार्यवाही या फिर विडिओ और फोटो से ही अपने आप को और अपने नाम को ऊँचा करते रहेंगे,
